मेरे सपनों का भारत
निबंध मेरे सपनो का भारत |
मेरे सपनों का भारत विश्व की महाशक्ति के रूप में दिखाई देना चाहिए। मेरा भारत देश विज्ञान, तकनीकी और परमाणु शक्ति से सम्पन्न हो, आने वाले समय में भारत कम्प्यूटर साफ्टवेयर की तरह ही अनेकानेक नए- नए उपयोगी आविष्कारों का जन्मदाता बने। खेल के क्षेत्र में कपिलदेव, सचिन, राहुल, लिएंडर पेस आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में जो सम्मान अर्जित किया है, वह और आगे बढ़े। मैं एक ऐसे सशक्त भारत का सपना देखता हूँ जो भ्रष्टाचार, शोषण एवं हिंसा से मुक्त हो। भारत का नेतृत्व भी भ्रष्टाचार और लालसा से मुक्त हो। मेरे सपनों के भारत में निरक्षरता, बेरोजगारी, स्त्रीयोचित अत्याचार का कोई स्थान न हो। मेरा भारत, सुशिक्षित हो, सुसंस्कृत हो। देश में ऐसी शिक्षा व्यवस्था लागू हो जिसके बाद व्यवसाय व नौकरियाँ सुरक्षित हों। मेरे सपनों के भारत में न तो कोई अशिक्षित हो न ही शिक्षित बेरोजगार, सभी आपसी वैमनस्य से परे साम्प्रदायिक झगड़ों से दूर रहें । सब में आपसी भाईचारा हो। मैं अपने सभी भारतवासियों को स्वस्थ व प्रसन्न देखना चाहता हूँ। पूरा देश अखंड बना रहे, राष्ट्रीय एकता का संचार हो। मेरे सपनों का भारत एक बार पुनः “सोने की चिड़िया" और "जगत गुरु" का सम्मान प्राप्त करें। भारत की शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि शिक्षित व्यक्ति परिश्रमपूर्वक स्वयं के ज्ञानार्जन से सुयोग्य अधिकारी और प्रशासक बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें, तभी देश रिश्वतखोरी, जालसाजी से मुक्त होगा, लोगों में धन-पिपासा कम होगी,"नर सेवा नारायण सेवा" की भावना जागेगी। मेरे सपनों के भारत में न्याय व्यवस्था सुलभ, सरल और त्वरित हो। लोगों का देश की न्याय प्रणाली पर विश्वास हो लोगों में परस्पर सौहार्द्र और भाईचारा हो। ताकि हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करते हुए अपने प्राचीन गौरव को पुनःप्राप्त कर ले।